: पूरे देश में इस वक्त श्रद्धा दिल्ली मर्डर केस को लेकर लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। दिल दहला देने वाली इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ ही गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं। सेलेब्स भी इस घटना पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं। इसी बीच अब टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक यानी ‘चंद्रमुखी चौटाला’ ने भी ट्वीट करके इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है और आफताब के लिए ऐसी सजा की मांग की। दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या करके उसकी बॉडी के 35 के करीब टुकड़े करने वाले आफताब अमीन पूनावाला की इस हरकत ने हर किसी का दिल दहला कर रख दिया है। इस घटना को लेकर कविता कौशिक ने भी अपना रिएक्शन दिया है। कविता ने योगिता भयाना के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘इस लड़के को फांसी दी जानी चाहिए। इस नृशंस अपराध के लिए और कोई सजा है ही नहीं।’ कविता के इस कमेंट पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या करके उसकी बॉडी के 35 के करीब टुकड़े करके उसे फ्रिज में रखा था। आफताब ने ऐसा लिए किया ताकि उसकी लाश से बदबू बाहर न जाए। इसके लिए वो फ्रिज के पास अगरबत्ती भी जलाता है। उसने कई प्लास्टिक बैक खरीदे थे जिनमें रोज एक पीस रखकर वह निकलता और जंगल में फेंक आता था। इस खबर पर अब तक कई और सेलेब्स के रिएक्शन भी आ चुके हैं। आपको बता दें कि कविता कौशिक को टीवी शो FIR से खास पहचान मिली है। इस शो में उन्होंने पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था। इसके अलावा वो टीवी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस हाउस में कविता का रुबीना दिलैक से झगड़ा काफी चर्चा में रहा था।