- नकाबपोश व्यक्ति ने एक बाद एक दो पेट्रोल बम में आग लगाकर सीआरपीएफ जवानों के कैंप की तरफ फेंक दिया.
जम्मू कश्मीर: श्रीनगर के पुराने शहर में शुक्रवार रात CRPF के कैंप पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. अच्छी बात ये है कि हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. सभी जवान सुरक्षित हैं. अब इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश व्यक्ति ने एक बाद एक दो पेट्रोल बम में आग लगाकर सीआरपीएफ जवानों के कैंप की तरफ फेंक दिया.
सराफ कदल में सीआरपीएफ की 23 बटालियन तैनात है. हमलावर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान कुछ अहम सबूत हाथ लगे है और जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठा दिए है.
इससे पहले बुधवार को श्रीनगर के नावा बाजार में इसी तरह सीआरपीएफ पर हुए ग्रेनेड हमले में 7 जवान, दो पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक जख्मी हो गए थे.