Srinagar Lok Sabha Seat 2024: 2014 और 2019 के मतदान का रिकॉर्ड दोपहर एक बजे टूटा
श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2014 और 2019 के मतदान का रिकॉर्ड दोपहर एक बजे भंग हो गया। श्रीनगर संसदीय सीट के लिए दोपहर एक बजे तक लगभग 24 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वर्ष 2014 में यहां लगभग 18 प्रतिशत, वर्ष 2019 में लगभग 14 प्रतिशत और वर्ष 2017 के संसदीय उपचुनाव में मात्र सात प्रतिशत ही मतदान हुआ था।
13 May 20241:51:32 PM
एक बजे तक कुल 23.57 प्रतिशत हुआ मतदान
Srinagar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा संसदीय सीट श्रीनगर में दोपहर एक बजे तक कुल 23.57 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें सेंट्रल शाल्टेंग – 15.97 प्रतिशत, चदूरा – 32.60 प्रतिशत, चार-ए-शरीफ- 34.89 प्रतिशत, चन्नापोरा – 13.36 प्रतिशत, ईदगाह- 17.79 प्रतिशत, गांदरबल – 31.97 प्रतिशत, हब्बा कदल- 9.50 प्रतिशत, हजरतबल – 16.96 प्रतिशत, कंगन (एसटी)- 36.62 प्रतिशत, खान साहब- 32 प्रतिशत, खानयार – 14.12 प्रतिशत, लाल चौक – 16.87 प्रतिशत, पंपोर – 23.45 प्रतिशत, पुलवामा – 25.99 प्रतिशत, राजपोरा – 28.01 प्रतिशत, शोपियां- 28.94 फीसदी, त्राल – 23.55 प्रतिशत, जदीबल – 18.59 प्रतिशत रहा।
13 May 202412:38:37 PM
साल 2019 के कुल मतदान से अधिक पहुंचा आंकड़ा
Srinagar Election 2024 Live श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान के पहले चार घंटों में 14.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जोकि जम्मू-कश्मीर की सीट के लिए 2019 के चुनाव के कुल मतदान से अधिक है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल मतदान लगभग 14.43 प्रतिशत था, जबकि 2014 में यह 25.86 प्रतिशत था।
13 May 202411:45:11 AM
श्रीनगर सीट पर 11 बजे तक 14.94 फीसदी मतदान
Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीट श्रीनगर में 11 बजे तक इन जगहों पर कुल 14.94 फीसदी मतदान हुआ। सेंट्रल शाल्टेंग -9.40 प्रतिशत, चदूरा – 22.30 प्रतिशत, चार-ए-शरीफ- 22.20 प्रतिशत, चन्नापोरा – 8.12 प्रतिशत, ईदगाह- 13.20 प्रतिशत, गांदरबल- 21.44 प्रतिशत, हब्बा कदल- 6.12 प्रतिशत, हजरतबल- 10.29 फीसदी, कंगन (एसटी)-22.68 प्रतिशत, खान साहब- 19.70 फीसदी, खानयार -9.43 प्रतिशत, लाल चौक – 9.94 प्रतिशत, पंपोर – 14.79 प्रतिशत, पुलवामा – 16.27 प्रतिशत, राजपोरा – 20.86 प्रतिशत, शोपियां- 17.28 फीसदी, त्राल -12.42 फीसदी, जदीबल – 10.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।
13 May 202411:07:32 AM
कश्मीरी पंडितों ने भी किया मतदान
श्रीनगर चुनाव 2024: ऊधमपुर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए मतदान केंद्र में विस्थापितों ने मतदान किया। श्रीनगर में लोकसभा चुनाव जारी है। लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे है और अपना मतदान कर रहे हैं।
13 May 202410:37:38 AM
दिव्यांग मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग, लोगों ने की सराहना
Srinagar LokSabha Election: बडगाम के हारू में अपने मताधिकार का प्रयोग करने एक दिव्यांग मतदाता आया। दिव्यांग मतदाता को मतदान करते हुए देखकर लोगों ने उसकी सराहना की।
13 May 202410:14:38 AM
श्रीनगर सीट की इन जगहों पर 9 बजे तक रहा इतना मतदान प्रतिशत
Srinagar Election 2024: श्रीनगर लोकसभा सीट के इन जगहों पर सुबह नौ बजे तक कुल मिलाकर 5.07 फीसदी वोट हुआ। सेंट्रल शाल्टेंग -3.16%, चदूरा – 9.62 %, चार-ए-शरीफ – 8.30%, चन्नापोरा – 2.77%, ईदगाह – 4.70%, गांदरबल – 8.83%, हब्बा कदल – 2.10%, हजरतबल – 3.55%, कंगन (एसटी)-7.89%, खान साहब – 6.70%, खानयार -0.00%, लाल चौक – 3.23%, पंपोर – 4.61%, पुलवामा – 5.14%, राजपोरा – 5.87%, शोपियां – 7.03%, त्राल -3.70%, ज़दीबल – 3.25% मतदान प्रतिशत रहा।
13 May 20249:53:01 AM
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भड़के फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि हमारे कई कार्यकर्ताओं को बीते दो दिनों से बंद रखा गया है। मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री से कहना चाहता हूं कि क्या हम इससे डर जाएंगे। हम डरेंगे नहीं जीतेंगे। हमने उन थानों और अपने उन कार्यकर्ताओं के नाम चुनाव आयोग को दिए हैं, जिन्हें पुलिस ने बंदी बनाया है।
13 May 20249:51:28 AM
सुबह नौ बजे तक हुआ 5.07 प्रतिशत मतदान
जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 5.07 प्रतिशत मतदान हुआ। खराब मौसम के चलते लोग अभी घरों से निकलने से बच रहे हैं।
13 May 20249:38:35 AM
फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में किया मतदान
फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने बर्नहॉल स्कूल श्रीनगर में अपना मतदान किया। ताजा बर्फबारी और बारिश के बाद घाटी का तापमान ठंडा है, लेकिन मतदाताओं का मूड ठंडा नहीं है। वे जोश और उत्साह के साथ अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर बढ़ रहे हैं। अभी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है लेकिन इसके बावजूद मतदाता जैकेट और फिरन पहनकर लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
13 May 20248:59:01 AM
दग्गपोरा में स्थापित किया गया पिंक मतदान केंद्र
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए दग्गपोरा श्रीनगर में पिंक मतदान केंद्र स्थापित किया गया। नायरा पुलवामा में भी मतदान शुरू हो गया है। मतदाता लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
13 May 20248:00:19 AM
बडगाम के ओमपोरा चाडुरा में मतदान करने पहुंचे लोग
श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जिला बडगाम में ओमपोरा चाडुरा में मतदान करने मतदाताओं की कतार पहुंची। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। लोग अपने मत का प्रयोग करने के लिए घरों से निकल रहे हैं।
13 May 20247:28:45 AM
बडगाम में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान
बडगाम के जीएमएस हांजी गुंड मतदान केंद्र और बूथ संख्या 60 पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी, पीडीपी के वहीद उर रहमान पारा और अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर के बीच टक्कर है।
13 May 20246:39:19 AM
मतदान से पहले सियासी दलों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया पक्षपात करने का आरोप
श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान से एक दिन पूर्व पीडीपी, नेकां और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने पुलिस और प्रदेश प्रशासन पर पक्षपात करने और उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
तीनों दलों के प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उनके विरोधियों की मदद कर रहा है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस संदर्भ में चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि यहां 1987 की चुनावी धांधली को दोहराने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
13 May 20246:34:11 AM
श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए कुछ ही देर में शुरू होगी मतदान प्रक्रिया
श्रीनगर लोकसभा सीट पर कुछ ही देर में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान केंद्र वोटिंग के लिए तैयार हैं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से मुस्तैद है।
12 May 20248:45:57 PM
Srinagar Lok Sabha Seat Voting: श्रीनगर सीट पर रिकॉर्ड मतदान होने की जताई गई संभावना
बदले हालात में जिस तरह से इस पूरे क्षेत्र में बीते दो माह के दौरान राजनीतिक गतिविधियां देखी गई हैं। वह बता रही हैं कि यहां रिकॉर्ड मतदान होगा। पांच जिलो के 18 विधानसभा क्षेत्रों में विस्तृत श्रीनगर संसदीय सीट पर भाग्य आजमा रहे 24 उम्मीदवारों में मुख्य मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वहीद उर रहमान परा के बीच है,जिसे जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर त्रिकोणीय बना रहे हैं।
12 May 20245:12:49 PM
मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
एसपी कॉलेज श्रीनगर से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं। कल यानी 13 मई को श्रीनगर में वोटिंग की जाएगी। चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद किया गया है।