Latest News खेल

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का ऐलान,


नई दिल्‍ली, । न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड की घोषणा कर दी है। टॉम लैथम को न्‍यूजीलैंड का कप्‍तान बनाया गया है। न्‍यूजीलैंड ने केन विलियमसन, टिम साउथी, डेवोन कॉनवे और मिचेल सैंटनर को आईपीएल 2023 के लिए रिलीज करने का फैसला लिया है।

ये चारों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के बाद अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे। याद दिला दें कि न्‍यूजीलैंड ने वर्षाबाधित पहले टेस्‍ट में आखिरी गेंद पर श्रीलंका को 2 विकेट से मात देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

बहरहाल, न्‍यूजीलैंड के कई स्‍टार खिलाड़ी वनडे सीरीज में हिस्‍सा नहीं लेंगे। ऐसे में न्‍यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्‍टीड ने कहा कि चाड बोव्‍ज और तेज गेंदबाज बेन लिस्‍टर को वनडे स्‍क्‍वाड में जोड़ा गया है। लिस्‍टर ने पिछले महीने भारत में टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। वहीं बल्‍लेबाज चाड बोव्‍ज का पहली बार राष्‍ट्रीय टीम में चयन हुआ है।

बता दें कि न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 17 मार्च से दूसरा व अंतिम टेस्‍ट मैच शुरू होगा। इसके बाद 25, 28 और 31 मार्च को तीन वनडे खेले जाएंगे। फिर दोनों देशों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके मुकाबले क्रमश: 2,5 और 8 अप्रैल को खेले जाएंगे।

न्‍यूजीलैंड का वनडे स्‍क्‍वाड इस प्रकार है:

टॉम लैथम (कप्‍तान), फिन एलेन, टॉम ब्‍लंडेल, चाड बोव्‍ज, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, लोकी फर्ग्‍यूसन, मैट हेनरी, बेन लिस्‍टर, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्‍स, ग्‍लेन फिलिप्‍स, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्‍लेयर टिकनर और विल यंग।