कोलंबो, । श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार को कहा कि देश को जरूरी आयात के भुगतान के लिए अगले कुछ दिनों में विदेशी मुद्रा के तौर पर 7.5 करोड़ डालर सुरक्षित करने की जरूरत है क्योंकि देश ईंधन और दवाओं की कमी से जूझ रहा है। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा कि अगले कुछ महीने हम नागरिकों के जीवन के सबसे कठिन दिन होंगे। हमें आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि इस समय श्रीलंका की अर्थव्यवस्था बेहद अनिश्चित है। पूर्व सरकार के बजट में SLR 2.3 ट्रिलियन, SLR 1.6 ट्रिलियन का राजस्व का अनुमान है। इस वर्ष के लिए अनुमानित सरकारी व्यय SLR 3.3 ट्रिलियन है। हालांकि ब्याज दरों में वृद्धि और पूर्व सरकार के अतिरिक्त व्यय के कारण कुल सरकारी व्यय SLR 4 ट्रिलियन है। वर्ष के लिए बजट घाटा SLR 2.4 ट्रिलियन है। यह राशि जीडीपी के 13 फीसद के बराबर है।