Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका में नहीं सुधरे हालात, तो कई रोगियों को करना पड़ेगा ‘वर्चुअल मौत’ की सजा का सामना


कोलंबो, । अस्‍पतालों में कैंसर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग अस्‍पताल में भर्ती हैं, लेकिन डॉक्‍टर्स उनकी चाहकर भी सर्जरी नहीं कर पा रहे हैं। रसाई गैस की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। खेती के लिए उर्वरक का आयात नहीं हुआ है। हजारों लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीलंका में दृश्‍य आम हैं। आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका में ऐसे हालात बन रहे हैं, जिनका निकट भविष्‍य में भयावह रूप देखने को मिल सकता है। सरकार के पास विदेशी मुद्रा नहीं है, इसलिए देश में आयात होने वाली चीजों की भारी किल्‍लत देखने को मिल रही है। खाने की चीजों से लेकर दवाइयों तक की कमी पूरे देश में देखने को मिल रही है। डॉक्‍टर्स का कहना है कि अगर जल्‍द ही हालात नहीं सुधरे तो, दवा की भारी किल्‍लत कुछ लोगों के लिए मौत की सजा साबित होगी।