कोलंबो, आइएएनएस। श्रीलंका में पिछले सप्ताह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है, जिसमें 14 लोगों की मौत और एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) के अनुसार नौ जिलों में खराब मौसम के कारण एक लाख से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं, जबकि 114 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सरकारी आंकड़ों में यह भी कहा गया है कि बारिश से संबंधित घटनाओं में 22 लोग घायल हुए हैं।
श्रीलंका के मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि 19 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था। इन जिलों में 100 मिमी से अधिक की भारी बारिश होने की उम्मीद थी। मौसम विभाग ने कहा कि श्रीलंका के दक्षिण-पूर्व और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में मौजूदा निम्न-स्तरीय वायुमंडलीय हलचल के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया था।