Post Views:
601
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर एकजुटता एकता का आह्वान किया है।इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस ऐसे समय में आया है जब मानवता संकट में है। कोविड -19 ने 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन को प्रभावित किया हैं, संघर्ष नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं, असमानता गरीबी बढ़ रही है, जलवायु परिवर्तन में एक ग्रहीय आपात स्थिति है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति बेल समारोह में कहा,कि इस संकटग्रस्त समय में एकजुटता की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है।
उन्होंने कहा, हमारी दुनिया के सामने एक सख्त विकल्प है, शांति या स्थायी संकट। मेरे दोस्तों, हमें शांति को चुनना चाहिए। हमारी टूटी हुई दुनिया को सुधारने का यही एकमात्र विकल्प है।