चंदौली

संविधान दिवस: राष्ट्र की एकता और अखण्डता बढ़ाने के लिए करें संविधान को आत्मार्पण


मुगलसराय कार्यालय अनुसार डीडीयू रेल मंडल में संविधान दिवस मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में प्रात: 11 बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की उद्देशिका को पढक़र भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व. सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्पित होकर संविधान को आत्मार्पित करने की बात दोहराई गई।