नई दिल्ली । संसद की लोक लेखा समिति के 100 वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय शताब्दी समारोह होने जा रहा है। पहले दिन इसमें राष्ट्रपति आएंगे जबकि दूसरे दिन प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शुक्रवार को बताया कि देश की सभी विधानसभाओं को भी इसका हिस्सा बनने के लिए नियंत्रण भेजा गया है। लेकिन दिल्ली विधानसभा की ओर से इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमने हाल ही में शिमला में हुए विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन में भी अपने भाषण में केंद्र के इस निर्णय का विरोध किया था।