मऊ

मऊ के एसपी का कमाल! हंसना और गाल फुलाना साथ-साथ, नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन…यातायात माह के उद्घाटन पर मोटरसाइकिल चालक को प्यार से पढ़ा दिया कानून का पाठ: रिपोर्ट/ऋषिकेश पांडेय


मऊ।एक साथ हंसना और गाल फुलाना यद्यपि कि नामुमकिन होता है। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं,जो हंसना और गाल फुलाना साथ -साथ करके दिखा सके। खुद आफ भी ट्राई करिए न। लेकिन,मऊ के एसपी ने हंसना और गाल फुलाना दोनों साथ -साथ करके दिखाया है।है न हैरान करने वाली बात।एसपी अविनाश पांडेय ने बुधवार को यातायात माह का उद्घाटन किया और बिना हेलमेट पकड़े गए एक मोटरसाइकिल चालक को फ़्री में हेलमेट प्रदान किया।साथ ही उन्होंने हेलमेट के बिना गाड़ी चलाने के जुर्म में उसका चालान करते हुए जुर्माना भी वसूला।इस प्रकार उन्होंने हंसना और गाल फुलाना दोनों साथ-साथ करके दिखाया है। विस्तृत खबर ‘आज’ हिंदी दैनिक में पढ़ें कल…