अग्निकांड की घटना के बाद छावनी परिषद के आदेश पर बड़ी काररवाई
कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में शनिवार को छावनी परिषद के आदेश पर करीब आधा दर्जन दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। यह काररवाई हाल ही में मीट मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग की घटना के बाद सुरक्षा कारणों से की गयी। इस अग्निकांड में आधा दर्जन दुकानें और कई बाइकें जलकर खाक हो गयी थीं। जांच में पाया गया था कि दुकानों में न तो अग्निशमन यंत्र लगे थे और न ही बिजली सुरक्षा के मानक पूरे किये गये थे। अग्निकांड के बाद छावनी प्रशासन ने शक्ति दिखाते हुए सदर बाजार स्थित चिकन फ्राई की दुकानों को असुरक्षित मानते हुए ध्वस्तीकरण की काररवाई शुरू की। परिषद की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में सभी छह दुकानों को गिरा दिया। मौके पर कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और पूरी काररवाई की निगरानी की। बताया जा रहा है कि सभी दुकानें वर्षों से संचालित चिकन शॉप थीं। अचानक हुई काररवाई से स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि बिना पर्याप्त नोटिस दिए प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। खास बात यह है कि काररवाई के बाद भी कुछ दुकानदारों ने खुलेआम चिकन फ्राई बेचने की दुकानें फिर से चालू कर दी हैं। वहीं, छावनी परिषद और प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है। मुख्य अधिशासी अधिकारी से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार ध्वस्त की गयी दुकानों को अन्यत्र बसाने की योजना पर विचार चल रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।