बरेली, । SP MLA Shahjil Islam Signal : समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम की पार्टी से दूरियां बढ़ती जा रहीं हैं। मंगलवार को बुलडोजर प्रकरण में जांच को आई टीम से दूरी के बाद उन्होंने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम से भी दूरी बनाई रखी। कार्यक्रम में उनकी गैर-मौजूदगी फिर एक बार चर्चा का विषय बन गई। सवाल पर कमोवेश वहीं जवाब आया जो मंगलवार को आया था। उनके जिले से बाहर होने की बात कही गई।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम व बहेड़ी के विधायक अताउर्रहमान नहीं पहुंचे। अताउर्रहमान पर पार्टी पदाधिकारियों ने उनके सऊदी जाने की बात कही। शहजिल की अनुपस्थिति पर पदाधिकारी बगले झांकने लगे। सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने तर्क दिया कि हर व्यक्ति की तरह उन्हें भी इफ्तार पार्टी का निमंत्रण भेजा गया था।