- लखनऊ: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे कोरोना वायरस पीड़ितों को प्रदेश सरकार ने राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेमडेसिविर जैसी जीवन रक्षक दवा के इंतजाम सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि जिलों की मांग को देखते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जाएं. उन्होंने सरकारी अस्पतालों में ये इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए कहा है. जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.
बढ़ रहा है संक्रमण
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है. संक्रमित लोगों के लिए जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सभी जिलों के डीएम और सीएमओ के लिए आदेश जारी कर रेमडेसिविर इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराने की बात कही है.
इंजेक्शन की कमी से मरीज की मौत ना हो
टीम 11 की बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजार और कंपनियों का सहयोग लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन के इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन की कमी से किसी भी मरीज की मौत ना हो.
कालाबाजारी करने वालों पर भी रहेगी नजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी अस्पताल की तरफ से जारी किए गए पर्चे के आधार पर संबंधित जिलों के डीएम और सीएमओ मरीज को सीमित संख्या में निशुल्क इंजेक्शन उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है. एक करोड़ इंजेक्शन की खेप मंगाई गई है जो जल्द यूपी पहुंच जाएगी. उन्होंने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर भी नजर रखने के आदेश दिए. सरकारी और निजी अस्पतालों में उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से इंजेक्शन की आपूर्ति की जाएगी.