- आगामी सर्दी के मौसम में भी चीन, पूर्वी लद्दाख में एलएसी के फ्रंट से हटने को तैयार नहीं है। इस मुद्दे पर दनों देशों के बीच बातचीत बेनतीजा रही है। चीन के अड़ियल रवैवे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “Mr 56″ लाल आंख क्यों नहीं दिखा देते?”
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। तनाव को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीद 13वें दौर की मीटिंग हुई थी। जो पिछले 12 बैठकों की तरह बेनतीजा रही। ऐसे में माना जा राह है कि आने वाले समय में भारत और चीन के बीच एलएसी पर गतिरोध बढ़ सकता है। आपको बता दें, सोमवार को भारतीय सेना ने मीटिंग के करीब 12 घंटे बाद बयान जारी कर चीनी सेना को एलएसी के हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया तो चीनी सेना ने भारत की मांगों को एक सिरे से खारिज कर दिया।