‘उद्धव ठाकरे को खत्म करने की कोशिश कर रहे राउत’
राणे ने कहा कि मुझे मिली जानकारी के अनुसार, संजय राउत शरद पवार का अनुसरण कर रहे हैं क्योंकि वह जल्द ही एनसीपी में शामिल होने वाले हैं और इसलिए जल्दबाजी में ऐसा कर रहे हैं। संजय राउत ने हमेशा अजित पवार का विरोध किया है। इसलिए उनकी बस एक शर्त है, अगर अजित पवार पार्टी छोड़ देते हैं तो वह NCP में शामिल होंगे। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि संजय राउत राजनीतिक रूप से उद्धव ठाकरे को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
जल्द ही एनसीपी के मंच पर नजर आएंगे राउत- नितेश
राणे ने कहा- संजय राउत भविष्य में एनसीपी के मंच पर नजर आएंगे। जब शरद पवार ने इस्तीफा दिया था तो विपक्ष के सभी नेताओं ने शरद पवार को इस्तीफा न देने के लिए कहा, लेकिन मैंने कहीं भी नहीं पढ़ा या देखा कि उद्धव ठाकरे ने फोन किया या पूछा। उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। इसलिए संजय राउत उद्धव ठाकरे को राजनीतिक तरीके से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उद्धव ठाकरे को सिर्फ यह बताना चाहता हूं कि संजय राउत एक सांप है।
आदित्य ठाकरे बोले- नितेश राण को मिलते हैं रुपये
इस बीच, नितेश राणे के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा नेता को इस तरह के बयान देने के लिए रुपये मिलते हैं। इससे पहले बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख के रूप में शरद पवार के इस्तीफे को देश और महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी घटना बताया था।