Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सिख श्रद्धालुओं के लिए 163 पाकिस्तानी वीजा, 8-17 जून तक चलेगा वार्षिक समारोह


नई दिल्ली, । भारत में सिख श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल पाकिस्तान में हर साल  8-17 जून तक एक समारोह आयोजित किया जाता है। इसमें शामिल होने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए इस बार पाकिस्तान ने मंगलवार को 163 वीजा जारी किया है। धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकाल के प्रावधान के तहत, भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान जाते हैं। प्रोटोकाल के तहत पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी हर साल भारत आते हैं।

गुरु अर्जन देव के शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान ने यह पहल की। इस मौके पर अपने विचार जाहिर करते हुए चार्ज डी अफेयर्स आफताब हसन खान (Charge d’Affaires Aftab Hasan Khan) ने श्रद्धालुओं को बधाई दी और उनके लिए पाकिस्तान की एक पूर्ण यात्रा की कामना की। इस दौरान पाकिस्तान पहुंचने वाले श्रद्धालु पंजा साहिब , ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब गुरुद्वारों में जाएंगे।