Latest News नयी दिल्ली

सिसोदिया का केंद्र पर वार- विपक्ष की बजाय कोरोना से लड़ने में दिमाग लगाते तो कई जानें बच जातीं


  • नई दिल्ली। दिल्ली प्रशासित आम आदमी पार्टी और हरियाणा प्रशासित खट्टर सरकार के बीच वैक्सीन को लेकर चल रही जुबानी जंग के बाद अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसिदिया ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि केंद्र सरकार जितना दिमाग विपक्ष की राज्य सरकारों से लड़ने में लगाती है उसका एक प्रतिशत भी कोरोना से लड़ने में, वैक्सीन की व्यवस्था करने में लगाया होता तो आज देश में हाहाकार न मचा होता, इतनी मौतें न हुई होतीं। पर कहते हैं ना- जिसकी मानसिकता में जो होता है वही बांटता है।

जेपी नड्डा और सीएम खट्ट पर सिसोदिया का वार
इससे पहले सोमवार को डिप्टी सीएम सिसोदिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वैक्सीनेशन को लेकर काम कर रहे हैं। सिसोदिया ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी अपने कोविड मैनेजमेंट के फेलियर को को छिपाने के लिए केजरीवाल जी को गाली देती हैं। पूरे देश में उनसे कोविड नहीं सभंला। लेकिन जब कोविड संभालने की बात थी, वैक्सीन लाने की बात थी तब वह इमेज और चुनाव मैनेजमेंट में लगे रहें। जब अरविंद केजरीवाल वैक्सीन की मांग कर रहे हैं तो भाजपा के लोग उनपर हमला करते हैं। ‘