Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए तिहाड़ पहुंचीं सुनीता और आतिशी


नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ में मुलाकात के लिए पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी एक साथ पहुंची है। इससे पहले खबर आई थी कि सुनीता को सोमवार को सीएम अरविंद से मिलने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद आप ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। इसमें कहा गया था कि एक साथ दो लोगों को मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता को तिहाड़ जेल प्रशासन ने उनसे मिलने की इजाजत दे दी है और वह आज बाद में उनसे मुलाकात करेंगी। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा, “सुनीता केजरीवाल दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी। बैठक के दौरान उनके साथ दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी भी होंगी।”

इससे पहले, रविवार को आप ने कहा था कि जेल अधिकारियों ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। जेल अधिकारियों ने इस आरोप का खंडन किया था।