हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शुक्रवार को राज्य का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा में बजट को पेश करते हुए कहा कि वह 2021-22 के लिए 1,55,645 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव करतें है जो कि संशोधित अनुमान 2020-21 के 1,37,738 करोड़ रुपये से 13% अधिक है. इसके अलावा सीएम खट्टर ने बजट की घोषणा में बड़े ऐलान किए हैं.
सीएम मनोहरलाल खट्टर ने ऐलान करते हुए कहा कि नौवीं से बारहवीं तक के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इसके लिए 192 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. शिक्षा क्षेत्र के लिए 18140 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. पिछले बजट की तुलना में 17.8 करोड़ की वृद्धि की गई है.