समस्तीपुर, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा मंगलवार की दोपहर समस्तीपुर पहुंचे। जिला अतिथि गृह में दैनिक जागरण से खास बातचीत में बिहार में सीबीआई की इंट्री को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि सीबीआई को बिहार में इंट्री नहीं देने को लेकर सरकार में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। इस बात को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी थी, जिस वजह से ऐसा बयान आ गया था। ऐसी कोई बातें नही हुई है।
उपेन्द्र कुशवाहा ने भाजपा नेताओं के द्वारा हमलावर होने के सवाल पर कहा कि उनकी बेचैनी बढ़ना स्वभाविक है। भाजपा को डर सताने लगा है कि बिहार के सत्ता से बेदखल हुए हैं, आने वाले समय में केन्द्र की सत्ता से भी बेदखल हो जाएंगे। इसलिए इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे है।
जनता नीतीश कुमार के साथ
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा गुंडाराज के खात्मा के साथ नीतीश कुमार को बड़े भाई लालू प्रसाद यादव की स्थिति में पहुंचा देने वाले बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस तरह की बातों का कोई मतलब नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है और जनता नीतीश कुमार के साथ है।
बिहार में घटना होने पर पुलिस तुरंत करती कार्रवाई
जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटना के सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि घटना तो होती ही है। हम यह नहीं कह रहे कि आदर्श स्थिति हो गई है, लेकिन अन्य राज्यों में भी घटना होती है। बिहार में अगर घटना होती है तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है।
उपेन्द्र कुशवाहा जदयू नेता डॉ दुर्गश राय की माता के निधन पर सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे। सांत्वना देने के बाद वे विभूतिपुर प्रखंड के बेलसंडी पहुंचे जहां पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर काफी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता मौजूद रहे।