News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला, थोड़ी देर में होगी सुनवाई


नई दिल्ली, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा गिरफ्तारी से राहत के लिए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंचे। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। थोड़ी देर में मामले की सुनवाई होगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पवन खेड़ा पर वाराणसी, लखनऊ और असम में एफआईआर दर्ज है।

सुप्रीम कोर्ट में पवन खेड़ा का पक्ष वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी रखेंगे। उन्होंने याचिका के माध्यम से कोर्ट को जानकारी मुहैया कराई है। साथ ही कोर्ट से पवन खेड़ा को अंतरिम राहत देने का अनुरोध किया।

पवन खेड़ा की हुई गिरफ्तारी

असम पुलिस ने कांग्रेस नेता को दिल्ली के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर असम पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया है।

‘लंबी लड़ाई लड़ने को हूं तैयार’

पवन खेड़ा गुरुवार को कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे। इसी बीच उन्हें इंडिगो एयरलाइंस के विमान से उतारा गया और बाद में असम पुलिस ने एयरपोर्ट से उनकी गिरफ्तारी की। इस दौरान पवन खेड़ा ने कहा कि यह लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं।