सूरत, । गुजरात के सूरत के सैयदपुरा इलाके में रविवार को रात में गणेश पंडाल पर पथराव किया। इसके बाद दोनों पक्षों में लड़ाई न हो जाए, इसके लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। वहीं इस मामले में 30 से अधिक लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सोमवार सुबह प्रशासन ने जहां से पथराव हुआ था, वहां से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है।
प्रशासन का चला बुलडोजर
सूरत के डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने कहा कि रविवार को यहां पथराव हुआ और रात से ही पुलिस तैनात है। अब स्थिति शांतिपूर्ण है। हमने इलाके को पूरी तरह से घेराबंदी में लिया हुआ है। लोग अब शांतिपूर्वक तरीके से रह रहे हैं। इलाके में जो अवैध अतिक्रमण था, उसे भी हटा दिया गया है।