मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही नया हाई बनाया। इसमें मजबूत विदेशी फंड प्रवाह और एशियाई बाजारों में तेजी का योगदान रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 318.58 अंक उछलकर 84,862.89 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 120.75 अंक बढ़कर 25,911.70 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी लाल निशान में नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 14,064.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।