दोपहर 12 बजे: सेंसेक्स 1600 अंक यानी 3.14 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 50 हजार के नीचे पहुंच चुका है. फिलहाल यह 49,437 अंक के आसपास कारोबार करते नज़र आ रहा है. निफ्टी में भी आज बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी 464 अंक यानी 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 14600 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
हालांकि, निफ्टी फार्मा अभी भी हरे निशान पर कारोबार करते नज़र आ रहा है. यह इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. बीएसई 500 स्टॉक्स में सबसे खराब प्रदशर्न बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों में देखने को मिल रही है. इसमें 6.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, इंडियन आवेरसीज बैंक और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के शेयरों में गिरावट नज़र आ रहा है
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है. सीएनएक्स मिडकैप भी 172 अंक लुढ़ककर कारोबार कर रहा है. आज शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक्स सेक्टर्स हैं. सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग स्टॉक्स में देखने को मिल रही है.शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, नेस्ले, आईओसीएल, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचयूएल और सन फार्मा के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है.
एशियाई बाजारों में गिरावट
शुक्रवार को एशियाई इंडेक्स लाल निशान पर खुल थे. टेक सेक्टर्स के स्टॉक्स में गिरावट के बाद वॉल स्ट्रीट भी लाल निशान पर कारोबार करते नजर आया था. इसके बाद एशियाई बाजार में भी दबाव देखने को मिला. आज अधिकतर इंडेक्स लाल निशान पर ही हैं. एसजीएक्स निफ्टी, निक्केई 225, स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसेंग, ताइवान इंडेक्स, कोस्पी और शंघाई इंडेक्स में गिरावट नजर आई.
अमेरिकी बाजार की बात करें तो गुरुवार के कारोबार में गिरावट के साथ बंद हुआ है. फीसदी के हिसाब से नैस्डेक कम्पोजिट बीते 4 महीने में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज किया. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में इजाफे की वजह से वाल स्ट्रीट पर दबाव देखने को मिला. डाओ जोंस 1.75 फीसदी, एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.45 फीसदी और नैस्डेक कम्पोजिट 3.52 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.