Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

सेमीकंडक्टर चिप की कमी हुई बेअसर, पैसेंजर वाहनों की बिक्री में आया 21 प्रतिशत तक का उछाल-SIAM


नई दिल्ली, । अगस्त महीने में पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (SIAM) द्वारा जारी पैसेंजर वाहनों की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक इनकी बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत तक बढ़ गई है। बढ़ोतरी की वजह सेमीकंडक्टर चिप की सप्लाई में हुई सुधार और फेस्टिव सीजन में मांग में आई बढ़ोतरी को बताया जा रहा है। तो चलिए अगस्त में पैसेंजर वाहनों की सेल पर एक नजर डालते हैं।

अगस्त में कैसी रही पैसेंजर वाहनों की बिक्री?

SIAM के रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने में पैसेंजर वाहनों की कुल 281,210 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह एक साल पहले अगस्त, 2021 में 232,224 यूनिट्स की थी। इस तरह पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 21 प्रतिशत का उछाल आया है। दूसरी तरफ, तीन पहिया वाहनों की बिक्री को देखें तो अगस्त, 2022 में कुल 38,369 यूनिट्स की बिकी हुई है, जो कि बीते साल अगस्त में 23,606 यूनिट्स थी। दोपहिया वाहन सेगमेंट में अगस्त में कुल 1,557,429 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि एक साल पहले 1,338,740 यूनिट्स बिकी थी।

jagran

फिर बढ़ी कारों और मोटरसाइकिलों की बिक्री

पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कारों और मोटरसाइकिलों की बिक्री में खूब मांग देखइ जा रही है। जुलाई की तरह ही अगस्त में भी इन दोनों सेगमेंट की बिक्री में इजाफा देखा गया। SIAM के रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त, 2022 में कुल 10.17 लाख मोटरसाइलिकों की बिक्री हुई। यह अगस्त, 2021 में 8.25 लाख यूनिट्स थी। इस तरह मोटरसाइकिलों की बिक्री में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। दूसरी तरफ, कारों की बिक्री की बात करें तो पैसेंजर कारों की बिक्री में भी शानदार 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बीते साल, पैसेंजर कारों की बिक्री 1.08 लाख यूनिट्स थी, जो इस साल बढ़कर 1.33 लाख यूनिट्स हो गई है।