- नई दिल्ली:: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा गिरावट के साथ शुरू हुआ. सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई. मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच इस महीने एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने (Gold) का भाव 0.13 फीसदी नीचे गया. वहीं दिसंबर वायदा चांदी (Silver) की कीमत भी 1 फीसदी टूट गई. आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने का दाम 0.16 फीसदी गिरा था जबकि चांदी में 1.76 फीसदी की गिरावट आई थी.
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 45,928/10 ग्राम (ट्रेंडिंग जारी)