गोरखपुर, । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देख 11 एवं 12 जनवरी को प्रस्तावित गोरखपुर महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित महोत्सव आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। महोत्सव का आयोजन स्थितियां सामान्य होने पर किया जाएगा। समिति में शामिल अधिकारी दी गई अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।
महोत्सव के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रम किए गए स्थगित, बाद में घोषित होगी नई तिथि
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में योजित महोत्सव समिति की बैठक में यह तय किया गया कि संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए महोत्सव को स्थगित करना जरूरी है। महोत्सव के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हो चुका था। अब इन प्रतियोगिताओं को भी स्थगित कर दिया गया है। आयोजन समिति के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे। महोत्सव का आयोजन चंपा देवी पार्क, महंत दिग्विजयनाथ पार्क में किया जाएगा।