मुंबई: सोशल मीडिया पर अकसर सोनू सूद को लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते देखा जाता रहा है। लोग भी उनसे ट्विट्टर के ज़रिए मदद की गुहार लगाते हैं और मदद पाते भी हैं।
चाहे लॉकडाउन में पैदल चलकर जा रहे गरीब मज़दूरो को उनके घर पहुंचाना हो, उन्हें खाना खिलाना हो, बेरोज़गारों को नौकरी दिलानी हो या फिर बच्चों को पढ़ाई के लिए सुविधा मुहैया करानी हो उन्होंने हमेशा मुखर होकर उसपर बात भी की है और ऐक्शन भी लिए हैं।
कोरोना के चलते पिछले एक साल से बच्चे घर में कैद होने पर मजबूर थे जिससे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही थी लेकिन इस बार जब ऑफलाइन परीक्षा कराने का फैसला लिया गया तो उन्होंने एक विडियो जारी कर कहा है कि बच्चों की ऑफलाइन परीक्षा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने अपने विडियो में 2021 की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल किए जाने मांग की है और अपनी इस बात के तर्क में कई उदाहरण भी दिए हैं।
उन्होंने कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा कराने के लिए कोई दूसरा रास्ता ढ़ूंढा जाना चाहिए ।
सोनू ने ”इंटर्नल असेसमेंट” के ज़रिए छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का सुक्षाव दिया है।