- सोना एक बार फिर 50 हजार के नजदीक पहुंच रहा है. आज भारतीय बाजार में सोना-चांदी मजबूती के साथ खुले. मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अगस्त वायदा (Gold) 49270 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी (Silver prices) का जुलाई वायदा 72300 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है.
कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड के समर्थन से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें 1,900 डॉलर प्रति औंस के करीब स्थिर रहीं. पिछले हफ्ते 5 महीने के उच्च स्तर 49,750 रुपये तक पहुंचने के बाद सोने में गिरावट आई थी. बता दें पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.