- नई दिल्ली: सोने के दामों में बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है. गुरुवार को सोने में जहां बढ़ोतरी दर्ज की गई थी तो शुक्रवार को सोने में गिरावट हो गई. वहीं चांदी में बढ़त का दौर जारी है. एक्सपर्ट का मानना है कि सोने के भाव में नरमी का कारण कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना रहा है. सुबह दस बजे तक सोने के दामों में गिरावट देखी गई. सोना (gold price today) 10.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 61 रुपये की गिरावट के साथ 46665.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 28.00 रुपये की तेजी के साथ 67502 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने में कमजोरी (Gold Price today in Delhi)
Gold-Silver Price in Delhi Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने (Gold) की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 46,472 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 46,411 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि चांदी (Silver price in Delhi Sarafa Bazar) ने आज जबरदस्त मजबूती हासिल की है. चांदी का भाव (Silver price in Delhi Today) 1,776 रुपये की तेजी के साथ 68,785 रुपये प्रति किलो हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 67,009 रुपये पर बंद हुआ था.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,777 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 26.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में गुरुवार को सोने का हाजिर भाव मामूली रूप से घटकर 1,777 डॉलर प्रति औंस रह गया.