Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने-चांदी में आज आ सकती है तेजी,


  • चीन में जुलाई के दौरान अनुमान से कमजोर रहे रिटेल सेल्स (Chinese Retail Sales) इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (Industrial Production) के आंकड़ों की वजह से सोमवार को सोने-चांदी में मजबूती देखने को मिली थी. बीते सत्र में विदेशी घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी मजबूती के साथ बंद हुए थे. जानकारों का कहना है कि चीन में जुलाई के दौरान आए अनुमान से कमजोर आर्थिक आंकड़ों की वजह से सोने-चांदी में मजबूती देखने को मिली है. बीते सत्र में 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड (10 Year Bond Yield) में गिरावट आने की वजह से भी सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला था. आज के कारोबार में सोने-चांदी में क्या करें, आइए जानकारों की राय जानने की कोशिश करते हैं.