नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करते हुए ओपन हुआ है। भारतीय सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स की ही बात करें तो यह इंडेक्स 204.29 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 82,570.06 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 67.60 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 25,303.50 पर पहुंच गया है।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 359.51 अंक उछलकर 82,725.28 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 97.75 अंक चढ़कर 25,333.65 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।