Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

स्मृति ईरानी ने मणिपुर को 100 करोड़ का स्टार्टअप फंड देने का किया ऐलान


इंफाल, । मणिपुर के चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, इसी के मद्देनजर पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं। पार्टियों द्वारा नई-नई घोषणाएं की जा रहीं है। इसी बीच आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर में स्टार्टअप्स के लिए अलग से फंड बनाने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने भारत में 60,000 स्टार्टअप के निर्माण को बढ़ावा दिया है।

100 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनेगा

स्मृति ने वादा करते हुए कहा कि यदि भाजपा राज्य में सरकार बनाती है तो वह मणिपुर में स्टार्टअप्स के लिए 100 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनाएगी। बता दें कि शुक्रवार को स्मृति ईरानी मणिपुर में बीजेपी उम्मीदवार ओकराम हेनरी सिंह के लिए प्रचार कर रहीं थी। उन्होंने इस दौरान भाजपा के पिछले सात वर्षों के कार्य भी गिनवाए।