Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष ने अमेरिका के नागरिक अधिकारों के आंदोलन को बहुत प्रभावित किया : बिशप


  1. अमेरिका के प्रभावशाली सांसद सैनफोर्ड बिशप ने भारत को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले ही इसकी बधाई दी और कहा कि स्वतंत्रता के लिए उसके संघर्ष ने अमेरिका के नागरिक अधिकारों के आंदोलन को बहुत प्रभावित किया। सांसद सैनफोर्ड बिशप ने बृहस्पतिवार को प्रतिनिधि सभा में कहा कि भारत और अमेरिका कई गहरे एवं ऐतिहासिक संबंध साझा करते हैं।

उन्होंने कहा, ” मैं भारत और उसके लोगों को उनके 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। मैं उनके लिए और कई वर्षों तक शांति और समृद्धि की कामना करता हूं। स्पीकर महोदय, मैं आज यहां भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खड़ा हुआ हूं, जो इस वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाएगा। उस दिन, भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कहा था उनके देश ने ब्रिटिश शासन खत्म करने का ”नियति से वादा किया” था।” बिशप ने कहा, ” उन्होंने कहा था कि मध्य रात्रि के प्रहर के समय, जब दुनिया सो रही होगी, तब भारत जीवन एवं स्वतंत्रता के लिए जागेगा।