नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आप सांसद स्वाति मालीवाल की मारपीट मामले में एम्स में हुई उनकी एमएलसी (मेडिकल) की रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं।
इसमें पता चला है कि स्वाति के किन अंगों में चोट लगी है। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी।
स्वाति के शरीर के इन अंगों पर लगी चोट
एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।