COVID Vaccination In India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को बताया कि भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने इसमें और तेजी आने वाली है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उनको निशाने पर लिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि जुलाई महीने में देश में तेरह करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. केंद्रीय मंत्री का यह ट्वीट राहुल गांधी के एक ट्वीट के जवाब में किया गया, जिसमें उन्होंने कोविड वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठाए थे. मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीट में लिखा है, अगस्त महीने में वैक्सीनेशन में और तेजी आने वाली है. इसके लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है. अब तो उन पर और देश पर आपको (राहुल गांधी) भी गर्व होना चाहिए.