Latest News नयी दिल्ली

स्वास्‍थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने के पिता की Corona से मौत,


  • दिल्ली. राजधानी में बढ़ता कोरोना संक्रमण लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. अब इस संक्रमण के चलते दिल्ली के स्वास्‍थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए दी. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली के लोगों के लिए रात दिन बिना थके काम करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पिता को कोविड के चलते खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.

    सत्येंद्र जैन के पिता के निधन पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, “मेरे दोस्त और सहकर्मी सत्येंद्र जैन के पिता का निधन हो गया है. इस मुश्किल समय में हम सबके लिए यह बहुत दुखद खबर है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. ओम शांति.”