Latest News बिजनेस

स्‍टेट बैंक ने बैंकिंग को लेकर किया अलर्ट, जान लें जरूरी बात


  • नई दिल्‍ली,  State Bank of India के कस्‍टमर हैं तो शुक्रवार और शनिवार को दो दिन ऑनलाइन बैंकिंग में परेशानी हो सकती है। बैंक ने कहा है कि उसकी डिजिटल सेवाएं शुक्रवार शाम से प्रभावित होंगी। इसका कारण बैंक की डिजिटल बैंकिंग का अपग्रेडेशन है।

पिछले महीने रखरखाव से जुड़े कार्यों की वजह से SBI YONO, YONO Lite, इंटरनेट बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) समेत बैंक की डिजिटल बैंकिंग गड़बड़ कर रही थी।

SBI का Tweet

SBI ने Tweet किया- बैंक 7 मई, 2021 को रात 10.15 से 8 मई, 2021 को देर रात 1.45 तक मेंटेनेंस काम करेगा। इस दौरान INB/ YONO/ YONO Lite/ UPI सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। हमें ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है और आपकी मदद चाहिए।

SBI की 22,000 से ज्‍यादा शाखाएं

देश के सबसे बड़े बैंक SBI की 22,000 से ज्‍यादा शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम हैं। 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति के मुताबिक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमश: 8.5 करोड़ और 1.9 करोड़ है। वहीं बैंक के UPI का इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ है।