News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

हमास के नए चीफ सिनवार का भी हो गया खात्मा! IDF के हमले में मारे जाने की आशंका, अब इजरायल ने मोसाद को सौंपा ये काम?


नई दिल्ली। हमास के खात्मे की कसम खाने वाला इजरायल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है। इजरायल ने गाजा को खंडहर में तबदील कर दिया है। सैकड़ों हमास लड़ाकों को मौत की नींद सुला चुकी इजरायली सेना ईरान में उसके पूर्व चीफ इस्माइल हनीयेह को भी मार चुका है।

क्या मारा गया हमास का नया चीफ सिनवार

अब इजरायल ने बीते दिन हमास के एक स्कूल को निशाना बनाया, जिसमें 20 से ज्यादा फलस्तीनी लोग मारे गए। ये भी खबर है कि इस हमले में हमास का नया चीफ याह्या सिनवार (Hamas chief Yahya Sinwar killed) भी मारा गया। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई। इजरायली मीडिया के अनुसार, इजरायली पीएम नेतन्याहू खुद इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।