इस बीच अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र के सीजफायर कराने के प्रस्ताव का विरोध करता है. अमेरिका ने कहा कि बाइडन प्रशासन के प्रयासों से इस संकट को खत्म किया जा सकता है. अमेरिका ने इजरायल और फिलस्तीन के बीच हिंसा को बंद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लाए गए प्रस्ताव को 4 बार ब्लॉक कर दिया. इसके बाद फ्रांस ने प्रस्ताव को तैयार किया है. इजरायल और फिलस्तीन के बीच बीते 11 दिन से चल रही भीषण लड़ाई के मद्देनजनर ‘तनाव में महत्वपूर्ण कमी’ लाने की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की अपील के बावजूद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गज़ा पट्टी पर सैन्य अभियान जारी रखने का बुधवार को संकल्प लिया. माना जा रहा है कि नेतन्याहू के इस बयान से संघर्ष विराम पर पहुंचने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास जटिल हो सकते हैं.
क्या बोले इजरायली पीएम नेतन्याहू
इजरायल ने बुधवार को गज़ा पर हवाई हमले जारी रखे, जबकि फिलस्तीनी उग्रवादियों ने भी इजरायल पर दिन भर रॉकेट दागे. इस बीच, लेबनान से भी उत्तरी इजरायल में रॉकेट दागे गए. नेतन्याहू ने सैन्य मुख्यालय के दौरे के बाद कहा कि वह ‘अमेरिका के राष्ट्रपति के सहयोग की बहुत सराहना करते हैं’, लेकिन उन्होंने कहा, ‘इजरायल के लोगों को शांति एवं सुरक्षा वापस दिलाने के लिए’ देश अभियान जारी रखेगा.’ उन्होंने कहा कि वह ‘अभियान का मकसद पूरा होने तक उसे जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’