Latest News करियर राष्ट्रीय

हरियाणा टीईटी 2021 ‘आंसर की’ के लिए आज से 24 दिसंबर तक कराएं आपत्ति दर्ज,


नई दिल्ली, । हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 ‘आंसरी की’ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच), भिवानी ने जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा एचटीईटी 2021 के तीनों ही लेवल यानि पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी के लिए ‘आंसर की’ रविवार, 19 दिसंबर 2021 को आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर जारी किए गए। ऐसे में जो उम्मीदवार हरियाणा टीईटी 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे परीक्षा पोर्टल पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए लिंक से बीएसईएच द्वारा जारी अनौपचारिक ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बीएसईएच ने एचटीईटी 2021 का आयोजन 18 और 19 दिसंबर 2021 को किया गया था। परीक्षा के आयोजन के बाद हरियाणा राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री चौ. कंवर पाल ने कहा, “हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया है। शिक्षा बोर्ड इस पर बधाई का पात्र है। बोर्ड ने नकल रहित परीक्षा करवाकर इस परीक्षा की विश्वसनीयता व पावनता को बरकरार रखा है।”