नई दिल्ली, । HBSE 10th Toppers List 2022: हरियाणा बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित हो गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिलीज किया गया है। हरियाणा कक्षा 10 के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। इसके अनुसार, जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 76.26 प्रतिशत रहा है। घोषित हुए एचबीएसई 10 वीं कक्षा के परिणाम में, प्राइवेट छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.96 प्रतिशत है। नतीजे जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं रोल नंबर एंटर करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं पिछले साल किसने किया था टॉप।
छात्राओं का रहा बोलबाला
हरियाणा बोर्ड दसवीं में छात्राओं का बोलबाला रहा है। इसके अनुसार, पहले स्थान पर जहां असीमा रहीं हैं। वहीं सुनैना खुशी मंजू ने दूसरा और सुहानी और रीना ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।