नई दिल्ली। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी पाने की पार्टी की लड़ाई में आइएनडीआईए से समर्थन मांगा है। पार्टी ऑफिस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने भाजपा पर राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट प्रायोजित करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “वे विरोध प्रदर्शन करते हैं और नाटक करते हैं। अगर वे वास्तव में चाहते हैं कि दिल्ली को पानी मिले, तो उन्हें हरियाणा भवन के बाहर विरोध करना चाहिए।”
आतिशी 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगी
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी भाजपा शासित हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी पाने के लिए 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगी।
उन्होंने कहा, “मैं इंडी गठबंधन की सहयोगी पार्टियों से इस लड़ाई में हमारा समर्थन करने की अपील करता हूं। हम हरियाणा से अपने हिस्से का पानी मांग रहे हैं।”