टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, ग्रासिम, डाल्को और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स में शामिल हैं। आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और यूपीएल भी अच्छा कारोबार कर रहे हैं। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटरकॉर्प आईटीसी, डिविस लैब्स, बजाज ऑटो और एशियन पेंट्स को नुकसान हो रहा है।
सोमवार को कैसा रहा हाल
सोमवार का कारोबारी सत्र बाजार के लिए अच्छा रहा। वैश्विक शेयर बाजारों में बढ़त के चलते बाजार में लिवाली का जोर रहा। आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर में हुई तेज लिवाली का असर बीएसई के सेंसेक्स पर देखने को मिला और इसमें 326.84 अंक की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को कारोबार बंद होते समय बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 326.84 अंक या 0.62 फीसद की बढ़त के साथ 53,234.77 पर बंद हुआ। वहीं, सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान एक समय तो ऐसा आया जब सूचकांक में 394.06 अंकों या 0.74 प्रतिशत की तेजी भी देखी गई। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.30 अंक या 0.53 फीसद बढ़कर 15,835.35 पर बंद हुआ।