सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उरमौरा में दीक्षा विद्यालय के पास गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे बरसात शुरू होते ही रॉबर्ट्सगंज की तरफ से चोपन की तरफ जा रही अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार होमगार्ड को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसी बाईक पर बैठा उसका साथी घायल हो गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। उधर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन लेकर तेज गति से भाग रहे चालक को लोगों ने पीछा कर पकड़ कर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसम्हा गाँव निवासी शिव मोहन चौबे पुत्र मृत्युजय चौबे निवासी कुसम्हा की हाईवा से कुचल कर मौत हो गई। बताया जाता है की होमगार्ड की नौकरी कर रहे मृतक शिव मोहन दोपहर के समय अपने एक साथी के साथ बाइक से रॉबर्ट्सगंज से उरमौरा से आगे बढ़ ही रहे थे की पीछे से जा रहे हाईवा ने बाइक चालक होमगार्ड को कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसका हेलमेट भी कुचल गया। जबकि पीछे बैठा व्यक्ति बाईक के साथ कुछ दूर फिसल कर चला गया जिससे उसे भी चोट आई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया, जबकि घायल का भी जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। उधर दुर्घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधिकारियों को हुई तुरंत मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा कोतवाल रॉबर्ट्सगंज ने मौके पर पहुँच कर जानकारी प्राप्त किया।
——————