पटना

हाजीपुर: अनियंत्रित कार ने तीन को रौंदा, मौत


कई घायल, विरोध में ग्रामीणों ने किया सडक़ जाम

हाजीपुर (आससे )। जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास एक मारुति कार ने अपना संतुलन खो दिया और सडक़ किनारे खड़े दो मजदूर तथा एक साइकिल सवार छात्र को रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग को घंटों जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में मुजफ्फरपुर से हाजीपुर की ओर से आ रही मारुति स्विट डिजायर गाड़ी चालक ने ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान अपना संतुलन खो दिया और सडक़ किनारे टायर दुकान में बैठकर काम कर रहे दो मजदूर को रौंद डाला। कोचिंग से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रहा 15 वर्षीय एक छात्र भी उसके चपेट में आ गया जिससे उसकी भी मौत हो गयी।

घटना में कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी लालू राय के 21 वर्षीय पुत्र सन्नी राय, विठौली निवासी स्वर्गीय सूरज पंडित के 30 वर्षीय पुत्र मंजय पंडित और  इमादपुर निवासी उमेश शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र सृजन शर्मा के रूप में हुई। दोनो मृतक टायर के बगल के सीमेंट दुकान में मजदूरी करते थे।

घायलों में इमादपुर गांव के ही 12 वर्षीय मिठू और 12 वर्षीय साकेत कुमार जो मृतक सृजन के साथ कोचिंग कर घर लौट रहा था। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सडक़ को जाम कर दिया। जिसके कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग में गाडिय़ों की लाइन लग जाने से घंटों यातायात जाम हो गया।

घटना के बाद पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल सहित कई थानों की पुलिस ने लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। तब जाकर लोगो ने तीनों शव को उठाने दिया। पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।