News TOP STORIES उड़ीसा नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आई पुरुषोत्तम एक्सप्रेस; एक की मौत, कई घायल


कोडरमा। हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाइन पर ओवरहेड तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह ओवरहेड वायर पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर भी गिरी है।

बताया जा रहा है कि ओवरहेड वायर के ट्रेन पर गिरने से दो-तीन यात्रियों के भी घायल होने हैं। सभी यात्रियों को तत्काल सदर अस्पताल के लिए भेजा जा रहा है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत कई यात्री ट्रेन भी जहां-तहां खड़ी हो गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल रेलवे के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है और राहत-बचाव में काम में जुटे हुए हैं।