Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हिमंता बिस्व सरमा अपने खिलाफ दर्ज FIR और मिजोरम सरकार के खिलाफ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट


  1. आइजोल. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) कोलासिब जिले के वैरेंगते नगर के बाहरी हिस्से में हुई हिंसा के मामले में मिजोरम पुलिस (Mizoram Police) की ओर से दर्ज FIR और मिजोरम सरकार की ओर से की गई कार्रवाई के संबंध में कल सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. बता दें कि मिजोरम पुलिस ने असम के मुख्‍यमंत्री और राज्य पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों और दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किया है. मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) जॉन एन ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.