शिमला, । Himachal Pradesh School News, हिमाचल प्रदेश कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों में छुटिट्यां बढ़ाई जा सकती हैं। अभी स्कूलों में एक सप्ताह की छुट्टियां पड़ी हुई हैं। लेकिन प्रदेश सरकार अब छुट्टियां बढ़ाने पर फैसला ले सकती है, क्योंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ातेरी हाे रही है। प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने पर शनिवार को प्रदेश सरकार के स्तर पर फैसला हो सकता है। शिक्षा विभाग की ओर से सरकार को यह प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें साफ है कि एक सप्ताह तक छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं। इससे कोरोना की चेन को तोडऩे व संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को नियंत्रित करने में सफलता मिल सकती है। वहीं यदि आवश्यक हुआ तो दसवीं से जमा दो कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शिमला में कोविड की रिव्यू बैठक के दौरान इस पर फैसला लेंगे। अभी स्कूलों में रविवार तक छु्ट्टियां हैं। शिक्षा विभाग के पूर्व में तय शेड्यूल के अनुसार सोमवार से विद्यार्थियों को स्कूल आना है। लेकिन कोविड के लगातार बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं या फिर स्कूल बंद कर आनलाइन पढ़ाई का प्रविधान शुरू किया जा सकता है।